हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है कि Instagram Account Kaise Banaye। अगर आप भी नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है।
आज मैं आपको शुरू से Step By Step बताऊंगा की आप अपने लिए इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बना सकते है।
Instagram Account Kaise Banaye?
Step 1: सबसे पहले आपको Playstore Open करना है
Step 2: उसके बाद आपको Instagram Lite लिख कर सर्च करना है और फिर ऐप को इंस्टॉल करना है
Step 3: उसके बाद Instagram Lite App को ओपन करे
Step 4: फिर Create New Account पर क्लिक करे
Step 5: उसके बाद आपके सामने ऑप्शन आएगा की आप अपने Phone नंबर से इंस्टाग्राम बनाना चाहते है की Email से, मुझे ईमेल से बनाना है तो मैं Email पर क्लिक करूंगा
Step 6: उसके बाद अपने ईमेल आईडी लिखे और फिर Next पर क्लिक करे
Step 7: उसके बाद अपने Full Name लिखे, Password लिखे और फिर Next पर क्लिक करे
Step 8: उसके बाद अपने Date of Birth लिखे और फिर Next पर क्लिक करे
Step 9: उसके बाद फिर से Next करे
Step 10: फिर Skip पर क्लिक करे
Step 11: उसके बाद फिर से Skip करे
Step 12: इतना करते ही आपका नया इंस्टाग्राम अकाउंट बन जाएगा
Step 13: दोस्तो, अब आप चाहो तो इंस्टाग्राम Lite को Uninstall कर सकते हो और फिर से Playstore पर जाकर Instagram लिख कर सर्च करना है
Step 14: उसके बाद Instagram ऐप को ओपन करे
Step 15: फिर आपने अभी अभी जो इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था उसका ईमेल और पासवर्ड लिखे और फिर से Log In पर क्लिक करे
Step 16: उसके बाद Save पर क्लिक करे
इतना करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Log In होजाएगा और फिर आप अपने इंस्टाग्राम को चला सकते है।
उसके बाद आप चाहो तो अपने प्रोफाइल फोटो लगा सकते है, दोस्तो को फॉलो कर सकते है, Chatting कर सकते है, रील्स बना सकते है आदि
Conclusion On Instagram Account Kaise Banaye
आज हमने सीखा की किस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है। अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।
0 Comments