हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है कि Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर अपने बिजनेस अकाउंट को Private करना चाहते है तो उसके लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढे।
मुझे पता है की जब भी आप इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट को Private करना चाहते है तो आपके सामने आता है की Business Account Can't be Private इसलिए इसी का Solution आज मैं आपको बताऊंगा जिससे आप अपने बिजनेस अकाउंट को Private कर सकते है।
Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare?
इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को Private करने के लिए हमे सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Personal Account बनाना होगा उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1: सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे
Step 2: उसके बाद आपको प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है
Step 3: फिर आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है
Step 4: उसके बाद आपको Creator tools and controls पर क्लिक करना है
Step 5: फिर थोड़ा सा नीचे Scroll Down करे और फिर आपको Switch Account Type पर क्लिक करना है
Step 6: उसके बाद आपको Switch to Personal account पर क्लिक करना है
Step 7: उसके बाद एक बार फिर से Switch to personal account पर क्लिक करें
Step 8: इतना करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Personal अकाउंट बन जाएगा
Step 9: अब आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Private करने के लिए फिर से एक बार प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे, 3 डॉट पर क्लिक करे
Step 10: उसके बाद Account Privacy पर क्लिक करे
Step 11: Private Account को Enable करे
Step 12: और अंत में Switch to Private पर क्लिक करे
इतना करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Private हो जाएगा। इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को Private बना सकते है।
Instagram Account Private Kaise Kare?
दोस्तो, अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से ही Personal अकाउंट है तो उसको Private करना बहुत ही आसान है।
Step 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे
Step 2: उसके बाद अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे
Step 3: फिर 3 डॉट पर क्लिक करे
Step 4: उसके बाद Account Privacy पर क्लिक करे
Step 5: फिर Private Account को इनेबल करे
Step 6: उसके बाद Switch to private पर क्लिक करे
इस तरह से आप अपने Personal इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते है |
Also Read- Instagram Ka Password Kaise Change Kare
Also Read- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
Conclusion On Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare
आज हमने सीखा की हम किस तरह से अपने बिजनेस इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते है। मैने आपको ये भी बता दिया की अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से ही Personal Account है तो उस कंडीशन में उसको प्राइवेट कैसे करे जाते है। मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा।
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे और आपके मन में किसी भी प्रकार के Question है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है।
0 Comments