हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है कि Instagram Par DM Ka Matlab Kya Hota Hai। कभी कभी आपका Friend आपसे बोलता होगा की इंस्टाग्राम पर मुझे DM करना तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की DM क्या है।
शुरू शुरू मे जब हम इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाते है तो उस टाइम पर हमे DM का मतलब पता नही होता है। इसलिए आज मैं आपको बताऊंगा की DM क्या होता है , कैसे किया जाता है और कैसे अपने DM चेक किया जाता है।
Instagram Par DM Ka Matlab Kya Hota Hai
इंस्टाग्राम पर DM का मतलब होता है Direct Message। इसका मतलब ये है की मुझे इंस्टाग्राम पर Message करो।
DM का मतलब सिर्फ ये होता है की मुझे मैसेज करो। Message को ही DM कहा जाता है।
Instagram Me DM Kaise Kare
इंस्टाग्राम में DM करने के लिए इस Process को फॉलो करे।
Step 1: सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे
Step 2: उसके बाद आपको Search के Icon पर क्लिक करना है
Step 3: फिर आपको उसका नाम लिखना है जिसको आप DM करना चाहते है
Step 4: उसके बाद उसका Account पर क्लिक करे
Step 5: फिर Message पर क्लिक करे
Step 6: उसके बाद आपको जो भी DM करना है वो लिखे और फिर Send पर क्लिक करे
इतना करते ही आपका DM उसके पास चला जाएगा।
Instagram Par DM Kaise Check Karen
Step 1: सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे
Step 2: उसके बाद आपको सबसे ऊपर में Message का Icon दिखाए देगा उस पर क्लिक करे
Step 3: फिर आपके पास जिस जिस ने भी DM किया होगा उन सबका मैसेज आपको दिखाए देगा फिर आप चाहो तो उससे बात कर सकते है
वहा पर आपको Requests का ऑप्शन भी दिखाए देगा जब आप उस पर क्लिक करोगे तब वहा पर भी आपको Message दिखाए देगा लेकिन वहा पर आपको जो भी मैसेज देखने को मिलेगा वो सब वो लोग होंगे जिससे आप इंस्टाग्राम पर Follow नही करते हो।
Conclusion On Instagram Par DM Ka Matlab Kya Hota Hai
आज हमने सीखा की इंस्टाग्राम पर DM का मतलब क्या होता है और हम कैसे दूसरे को DM कर सकते है। मैने आपको ये भी बताया है की आप अपने DM कैसे चेक कर सकते है।
मुझे उम्मीद है की अब आपको DM से जुड़ी कोई भी परेशानी नहीं होगी। अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।
0 Comments