हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है कि Instagram Par Username Kaise Change Kare। अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम पर यूजरनेम चेंज करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है।
जब भी हम शुरू शुरू में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते है तो हम कुछ भी यूजरनेम रख देते है क्यू की उस टाइम पर हमे पता नही होता है की इंस्टाग्राम पर यूजरनेम का क्या महत्व होता है लेकिन जब हमे पता चलता है तब हम अपने यूजरनेम को बदलना चाहते है।
इसलिए आज मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम पर यूजरनेम चेंज कर सकते है।
Instagram Par Username Kaise Change Kare?
Step 1: सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे
Step 2: उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है
Step 3: फिर आपको Edit Profile पर क्लिक करना है
Step 4: उसके बाद Username पर क्लिक करे
Step 5: फिर आपको जो भी यूजरनेम रखना है वो रखे और अगर वो यूजरनेम Available है तो फिर Save पर क्लिक करे
ध्यान दे: एक बार यूजरनेम चेंज करने के बाद आप 14 दिन के बाद ही फिर से दूसरे यूजरनेम रख सकते है तब तक आपको उसी यूजरनेम रहेगा।
इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ इंस्टाग्राम पर अपना यूजरनेम बदल सकते है।
Conclusion On Instagram Par Username Kaise Change Kare
आज हमने सीखा की इंस्टाग्राम पर यूजरनेम कैसे चेंज करे जाते है। अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।
0 Comments