हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है कि JIO Ko BSNL Me Port Kaise Kare। जैसे की हम सबको ये बात पता है की जब से Jio ने अपना Recharge प्लान को बढाया है उसी दिन से हम अपने जियो सिम को BSNL में पोर्ट कराना चाहते है।
इसलिए आज मैं आपको Step by step complete जानकारी दूंगा की आप किस प्रकार से अपने जियो को BSNL में port करा सकते है। उसके लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढे।
JIO Ko BSNL Me Port Kaise Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Message ऐप को ओपन करना है
Step 2: उसके बाद आपको PORT आपका मोबाइल नंबर लिख कर 1900 में SMS भेज देना है
Example: PORT 9939988212
Step 3: उसके बाद कुछ ही देर में आपको SMS में आपका Porting Number मिल जाएगा
Step 4: Porting नंबर मिलने के बाद अब आपको अपना आधार कार्ड लेकर किसी आसपास के BSNL ऑफिस में जाना है
ध्यान दे: जिसका नंबर है उसी को BSNL ऑफिस जाना होगा क्यू की वहा पर KYC होता है
Step 5: उसके बाद BSNL ऑफिस में आपको अपना Porting नंबर उन्हें देना होगा , फिर वो लोग आपका आधार कार्ड देखेंगे, उसके बाद आपका फोटो लेंगे, फिंगरप्रिंट लेंगे और आपको एक BSNL के सिम कार्ड देंगे
Step 6: BSNL के सिम कार्ड आपको तुरंत ही मिल जाएगा लेकिन सिम कार्ड Activate होने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है
इस तरह से आप आसानी से अपना जियो सिम को BSNL में पोर्ट करा सकते है।
तो देखा आपने कितना आसान होता है सिम पोर्ट कराना में और आप इस प्रोसेस को फॉलो करके अपना सिम पोर्ट कर सकते है।
Also Read- BSNL Sim Online Order Kaise Kare
Also Read- Port Request Cancel Kaise Kare
Conclusion On JIO Ko BSNL Me Port Kaise Kare
आज हमने सीखा की अपने जियो सिम को BSNL में पोर्ट कैसे करा सकते है। अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे। अगर आपके मन मे कोई भी सवाल है तो उसके लिए आप कमेंट में पूछ सकते है।
0 Comments