हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Instagram Par Active Off Kaise Kare। अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम पर Active Status को Off करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है।
आज मैं आपको Step By Step पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप बहुत ही आसानी के साथ इंस्टाग्राम पर अपने Active Status को बंद कर सकते है।
जब भी हम इंस्टाग्राम पर अपना Active Status को Off कर देते है तो इससे होता ये है की आपके कोई भी Friends ये नही जान सकता है की आप अभी ऑनलाइन हो या नही और उसके साथ साथ आप भी नही जान सकते है की आपके Friends ऑनलाइन है या नही
Instagram Par Active Off Kaise Kare?
Step 1: सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे
Step 2: उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है
Step 3: फिर आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है
Step 4: उसके बाद आपको सबसे ऊपर ही Search का ऑप्शन मिलेंगे उस पर क्लिक करे
Step 5: अब आपको सर्च में Show लिखना है, जब आप Show लिखोगे तो उसके नीचे में आपको Show Activity Status का ऑप्शन मिलेंगे उस पर क्लिक करना है
Step 6: उसके बाद अगर आपका Active Status On है तो उस पर क्लिक करके Off करना है
Step 7: क्लिक करते ही आपका Active Status Off हो जाएगा
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपना इंस्टाग्राम Active Status Off कर सकते है।
Conclusion On Instagram Par Active Off Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से इंस्टाग्राम पर Active को ऑफ किया जाता है। अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।
0 Comments