हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है कि Instagram Par Name Style Kaise Kare। कभी कभी आपने इंस्टाग्राम पर देखे होंगे की किसी किसी का नाम बहुत ही Stylish होता है और ये देख कर आपके मन में भी ये सवाल आता होगा की हम अपने नाम को कैसे स्टाइलिश बना सकते है।
इसलिए आज मैं आपको पूरी जानकारी देने बाला हु जिससे आप बहुत ही आसानी के साथ इंस्टाग्राम पर अपने नाम को Stylish बना सकते है।
Instagram Par Name Style Kaise Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक मैं आपको नीचे देता हु आप उस पर क्लिक करके जा सकते है
Step 2: उसके बाद आपको Type Your Name में अपना नाम लिखना है जिसको आप Stylish बनाना चाहते है
Step 3: जब आप अपना नाम लिखोगे तो आपके सामने बहत सारा Stylish नाम आजाएगा आपको जो भी नाम पसंद आता है उसको Copy करे
Step 4: Copy करने के बाद अपने Instagram ऐप को ओपन करे
Step 5: फिर आपने Profile Photo पर क्लिक करे
Step 6: उसके बाद Edit Profile पर क्लिक करे
Step 7: फिर आपको Name के Option पर क्लिक करना है और पहले बाला नाम को हटा देना है
Step 8: उसके बाद आपने जो Name को Copy किया था उसको वहा पर Paste करे और फिर Save पर क्लिक करे
इतना करते ही आपके इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम Set हो जाएगा।
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम लिख सकते है। अगर आपको कभी भी दूसरे स्टाइलिश नाम चाहिए तो आप फिर से उसी लिंक पर क्लिक करके वहा पर जा सकते है और किसी दूसरे नाम को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम पर लगा सकते है।
Conclusion On Instagram Par Name Style Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस प्रकार से हम इंस्टाग्राम पर Stylish नाम लगा सकते है। अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।
0 Comments