Airtel Sim Band Kaise Kare

हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है कि घर बैठे Airtel Sim Band Kaise Kare। अगर आप भी अपना एयरटेल सिम बंद करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढे। 

कभी कभी क्या होता है की हमारे एयरटेल के सिम कार्ड गुम हो जाता है या फिर हमे उस नम्बर की कोई जरूरत नही होता है इसलिए हम उस नंबर को बंद करना चाहते है।

इसलिए आज मैं आपको सबसे आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप बड़े ही आसानी से घर बैठे अपने एयरटेल सिम को बंद कर सकते है। 

Airtel Sim Band Kaise Kare?

Step 1: सबसे पहले आपको 198 में Call करना है और कॉल किसी भी एयरटेल सिम से ही करे

Step 2: कॉल करने के बाद आपको 29 सेकंड तक कुछ भी Press नही करना है उसके बाद 1 दबाए

Step 3: उसके बाद फिर से उसके बात सुने और जब वो बोलना बंद करे तब आपको 1 दबाना है

Step 4: फिर से उसके बात सुने और जब वो चुप हो जाए तब आपको फिर से 1 दबाना है 

Step 5: उसके बाद फिर से उसके बात सुने और वो जब चुप हो जाए तब आपको 9 दबाना है

Step 6: उसके बाद आपको कस्टमर केयर को ये बताना है की आप अपना एयरटेल का सिम बंद करना चाहते हो तो वो आपसे पूछेंगे कि आप क्यू बंद करना चाहते है तब आपको बताना है की क्यू बंद करना चाहते है, उसके बाद वो आपसे एयरटेल सिम के नंबर के बारे में पूछेंगे जिससे आप बंद करना है, फिर वो आपको आपके नाम, Parents का नाम , Date of Birth, Pin कोड, Last रिचार्ज कितना किया था ये सब पूछेंगे तो आपको सही सही सभी जवाब देना है उसके बाद अंत में वो आपका सिम बंद कर देंगे।

इस तरह से आप आसानी से अपने एयरटेल सिम को बंद कर सकते है।

मैने आपको Step By Step जैसे जैसे बताया है आपको Same उसी तरह से करना है और इतना करते ही आपका एयरटेल सिम बंद हो जाएगा। 

Conclusion On Airtel Sim Band Kaise Kare

आज हमने सीखा की हम किस तरह से अपने एयरटेल सिम को बंद कर सकते है। अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।

Post a Comment

0 Comments