Instagram Me Blue Tick Kaise Lagaye

हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है कि Instagram Me Blue Tick Kaise Lagaye। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक लगाना हम सब के इच्छा होता है। 

जब भी हम इंस्टाग्राम पर पॉपुलर इंसान के प्रोफाइल देखते है तो वहा पर हमे ब्लू टिक देखने को मिलते है और ब्लू टिक देखने के बाद आपके मन में ये खयाल आता होगा की कास मैं भी ब्लू टिक लगा पता।

इसलिए आज मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप बहुत आसानी से इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगा सकते है।

Instagram Me Blue Tick Kaise Lagaye

Instagram Me Blue Tick Kaise Lagaye?

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगाने का दो तरीका है। पहला तरीका तो ये है की आप हर मैने रु 699 देकर इंस्टाग्राम से ब्लू टिक Purchase कर सकते हो लेकिन मुझे पता है की भारत में हर कोई महीने के रु 699 देकर ब्लू टिक नहीं लगा सकता है, हा अगर आप के पास पैसे है तो आप चुटिकयो में ब्लू टिक लगा सकते हो। 

दूसरा तरीका ये है की अगर आप किसी भी सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो तो आप फ्री में ब्लू टिक लगा सकते हो। जैसे की मानो की आपके इंस्टाग्राम या YouTube चैनल या फिर Facebook पेज पर 100,000 सब्सक्राइबर या उससे ज्यादा है तो आप आसानी से बिलकुल फ्री में इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक ले सकते है।

अगर आप पॉपुलर नही हो तो एक और तरीका है की अगर आपके बारे में बड़े बड़े News चैनल ने आपके ऊपर आर्टिकल लिखा है , वीडियो बनाया है तब भी आप बिलकुल फ्री में इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक ले सकते है।

फ्री में Instagram Me Blue Tick Kaise Lagaye?

अब हम ये जानते है की फ्री में ब्लू टिक के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे 

Step 2: उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है 
Instagram Me Blue Tick Kaise Lagaye




Step 3: फिर 3 डॉट पर क्लिक करे 
Instagram Me Blue Tick Kaise Lagaye




Step 4: उसके बाद सबसे ऊपर में आपको सर्च का ऑप्शन मिलेंगे उस पर क्लिक करे 
Instagram Me Blue Tick Kaise Lagaye





Step 5: सर्च में आपको request लिखना है जब आप Request लिखोगे तो नीचे में आपको Request Verification के ऑप्शन मिलेंगे उस पर क्लिक करे 
Instagram Me Blue Tick Kaise Lagaye





Step 6: उसके बाद वहा पर आपको अपना Full Name लिखना होगा जो आपके आधार में लिखा है, उसके बाद Document Type पर क्लिक करे और कोई एक Document को Select करे जो आपके पास है अभी, उसके बाद Add File पर क्लिक करे और अपना डॉक्यूमेंट को अपलोड करे वहा पर
Instagram Me Blue Tick Kaise Lagaye









Step 7: फिर आपको Category पर क्लिक करना है और अपना Category Select करे, Category में आपको ये select करना होता है की आप क्या काम करते हो जैसे की अगर आप Entertainment के ऊपर फेमस हो तो उससे Select करो, अगर आप Sports Person हो तो वो Select करे, आप जो हो उसको Select करे, उसके बाद Country में India लिखे क्यू की हम Indians है अगर आप दूसरे Country से तो अपने Country का नाम लिखे 
Instagram Me Blue Tick Kaise Lagaye







Step 8: उसके बाद अब आपको लिंक Add करना है, आप जहा पर भी फेमस हो उसके लिंक कॉपी करो और वहा पर Paste करदो, जैसे आप YouTube चैनल पर फेमस हो तो चैनल के लिंक को डालो, अगर आप फेसबुक पर फेमस हो तो उसके लिंक डालो, या फिर जिस भी जगह फेमस हो उसके लिंक डालो
Instagram Me Blue Tick Kaise Lagaye








Step 9: और अंत में Submit पर क्लिक करे 

इतना करने के बाद इंस्टाग्राम टीम आपके सभी Information को चेक करेगा और अगर सब कुछ ठीक है तो 24 घंटे के भीतर इंस्टाग्राम से आपको Mail आएगा की क्या आपको ब्लू टिक मिलेगा या फिर नही।

इस तरह से हम बिलकुल फ्री में इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए अप्लाई कर सकते है।

अगर आप रु 699 देकर ब्लू टिक खरीदना चाहते है तो आप वो भी कर सकते हो उसमे आपको बस अपना Information देना होता है और फिर अपने आधार कार्ड या पासपोर्ट जो भी आपके पास है उसको अपलोड करो और रु 699 Pay करदो इतना करते ही 2 से 3 घंटे में आपके अकाउंट पर ब्लू टिक लग जाएगा।

Conclusion On Instagram Me Blue Tick Kaise Lagaye

आज हमने सीखा की किस तरह से हम इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगा सकते है। अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।

Post a Comment

0 Comments