हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है कि Facebook Page Delete Kaise Kare। अगर आप भी अपना फेसबुक पेज डिलीट करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है।
आज मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप आसानी से फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते है।
Facebook Page Delete Kaise Kare?
Step 1: सबसे पहले अपने फेसबुक ऐप को ओपन करे
Step 2: उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है
Step 3: फिर आपको अपने Profile को Switch करना है उसके लिए नीचे दिए गए फोटो पे मैने जहा क्लिक किया है वही पर क्लिक करे
Step 4: उसके बाद आपको वहा पर अपना फेसबुक पेज को Select करना है
Step 5: फिर आपको Settings & Privacy पर क्लिक करना है
Step 6: उसके बाद फिर से Settings पर क्लिक करे
Step 7: उसके बाद Access and Control पर क्लिक करे
Step 8: फिर आपको Deactivation and Deletion पर क्लिक करना है
Step 9: उसके बाद अगर आपको अपना फेसबुक पेज को Temporary डिलीट करना है तो पहले ऑप्शन को Select करे और फिर Continue पर क्लिक करे , या फिर अगर आपको हमेशा के लिए Permanently फेसबुक पेज को डिलीट करना है तो दूसरे ऑप्शन को Select करे और फिर Continue पर क्लिक करे
Step 10: फिर से 2 बार Continue पर क्लिक करे
Step 11: उसके बाद अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड लिखे और फिर Continue पर क्लिक करे
Step 12: अंत में फिर से Continue पर क्लिक करते ही आपका फेसबुक पेज डिलीट हो जाएगा।
Conclusion On Facebook Page Delete Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से हम अपना फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते है। अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।
0 Comments